शादी के 7 दिन बाद धोखाधड़ी कर फरार हुई लुटेरी दुल्हन फरारी के 2 साल बाद पुलिस के शिकंजे में आई
शादी के 7 दिन बाद धोखाधड़ी कर फरार हुई लुटेरी दुल्हन फरारी के 2 साल बाद पुलिस के शिकंजे में आई
KTG samachar naresh Kumar bhoi dungarpur,raj
डूंगरपुर जिले के सागवाडा थाना सर्कल के जोधपुरा गाँव मे 2 साल पहले जुलाई माह में दलाल के मार्फ़त 5 लाख लेकर हुई शादी की दुल्हन शादी के 7 दिन बाद पति के साथ गुंडों के हाथों मारपीट करवा अपने पीहर मध्यप्रदेश के जबलपुर चली गई थी।उक्त मामले में सागवाडा पुलिस ने कई दिनों तक जबलपुर में देरा डाल बड़ी मशक्कत के बाद लुटेरी दूल्हन की गैंग की मुख्य सरगना तक मोबाइल से पहुँच बनाई।लुटेरी दूल्हन को शिकंजे में लेने के लिए पुलिस ने कॉन्स्टेबल को दूल्हे के रूप में पेश करना पड़ा।शादी से पहले दुल्हन से सारी बातचीत और सौदेबाज़ी की आड़ में जबलपुर के एक गार्डन में फरारी दुल्हन रीना ठाकुर को पुलिस द्वारा बुलाया गया।मौका मिलते ही महिला कॉन्स्टेबल ने लुटेरी दुल्हन को धर दबोचा और उसे लेकर सागवाडा थाना लाया गया।फिलहाल सागवाडा पुलिस की लुटेरी दुल्हन रीना ठाकुर से पुछताछ जारी है।